CDS बिपिन रावत की मौत के बाद मलयालम फिल्म निर्देशक अली अकबर ने इस्लाम धर्म छोड कर हिंदू धर्म अपनाने का किया ऐलान

CDS Bipin Rawat Death: हाल ही में CDS बिपिन रावत की एक हैलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा मुख रूप से इस्लाम को मानने वालों ने CDS बिपिन रावत की मौत की खबर वाली न्यूज़ पर स्माइली (Smiley) वाली इमोजी (Emoji) लगायी जिससे मलयालम फिल्म के निर्देशक अली अकबर दुखी हो गए। जिसके बाद मलयालम फिल्म निर्देशक अली अकबर (Malayalm Film Maker Ali Akbar) ने इस्लाम धर्म छोड कर हिंदू धर्म अपनाने का ऐलान किया।

CDS बिपिन रावत की मौत पर खुशी मनाने वालों लगभाग सभी तरह के लोग थे, हिंदू, मुस्लिम इत्यादि पर इसमे मुस्लिमों की संख्या ज्यादा थी जिससे अली अकबर दुखी हो गए और इस्लाम को त्यागने का फैसला किया। मलयालम फिल्म निर्देशक अली अकबर (Malayalm Film Maker Ali Akbar) का कहना है कि मुस्लिम धर्मगुरु बिपिन रावत की मौत पर खुशी मनाने वाले लोगों का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं।

मलयालम फिल्म मेकर अली अकबर (Malayalm Film Maker Ali Akbar) ने कहा है कि वो आज से मुस्लिम नहीं हैं। वो एक भारतीय हैं और इस तरह के राष्ट्र विरोधी लोगों का साथ नहीं दे सकते हैं। उनके साथ साथ उनकी पत्नी ने भी इस्लाम को छोड़ दिया है। उन्होंने अपना नाम अली अकबर से बदलकर रामसिंहन (Ramasimhan) कर दिया है। हालाँकि उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटिओं को इस्लाम छोड़ने के लिये नहीं कहेंगे, वो खुद फैसला करें उन्हें क्या करना है।

आपको बता दे 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर क्रैश में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गयी थी जिसमे जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी धर्मपत्नी की भी मौत हो गयी थी। 8 दिसंबर भारत के लिये एक राष्ट्रीय शोक का दिन था जिससे कुछ लोगों के इस पर ख़ुशी मानाने से अली अकबर दुखी थे। वो इस बात से भी दुखी थे कि धार्मिक गुरु भी इन लोगों का विरोध नहीं कर रहे हैं।

onedoze

onedoze

Latest Technology News & Info, Tech Tutorials And Reviews...

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a Reply

      onedoze.com
      Logo