Mirzapur Season 3 Release Date Hindi: इंतजार हुआ खत्म, आने वाला है मिर्जापुर का सीजन 3

 Mirzapur Season 3 Release Date Hindi: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि मिर्जापुर सीजन 3 आएगा। मिर्जापुर एक लोकप्रिय भारतीय ऑनलाइन धारावाहिक है जिसने दुनिया भर में ध्यान आकर्षित किया है। शो के निर्माताओं के अनुसार सीजन 3 का प्रीमियर जल्द ही होगा। उम्मीद की जा रही है कि मिर्ज़ापुर सीजन 3, 2022 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। मिर्जापुर के पिछले दो एपिसोड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया कि रिलीज होने के बाद कई महीनों तक यह भारत की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज थी।

यहां आप जानेंगे Mirzapur season 3 release date, stars, cast, plot etc. गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा निर्देशित, Mirzapur Season 3 का बहुत इंतजार है। कालेन भैया और गुड्डू के बीच प्रतिद्वंद्विता यहीं से और तेज होती है। कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग शामिल हैं।

राशिका दुग्गल उर्फ़ बीना भाभी ने भी अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है कि, “Mirzapur Season 3 आएगा… अब कब आएगा ये तो सिर्फ @primevideoin बता सकता है 😊। अब हर अच्छी चीज़ के लिए इंतजार तो करना पड़ता है… pirpared रहिए!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rasika (@rasikadugal)


Mirzapur Amazon Prime Video पर एक एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज (Thriller Web Series) है। यह वेब सीरीज मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) में शूट की गई है। जिसमें जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर और वाराणसी के कुछ शॉट्स हैं। यह वेब सीरीज ड्रग्स, बंदूकें, हत्या और अराजकता के इर्द-गिर्द घूमती है।

आने वाला है मिर्ज़ापुर का सीजन 3 | Mirzapur Season 3 Release Date Hindi

Amazon Prime Video की वेब सीरीज मिर्जापुर 2018 में हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी। मिर्जापुर उस समय सुपर-डुपर हिट वेब सीरीज थी। लंबे इंतजार के बाद, मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur Season 2) भारत में 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुई थी लेकिन मिर्जापुर सीजन 1 (Mirzapur Season 1) जितना लोकप्रिय नहीं हो पायी।

उम्मीद है कि मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) को भी भारत में काफी पसंद किया जाएगा। Amazon Prime Video ने कंफर्म किया है कि मिर्जापुर सीजन 3 आएगा। मिर्जापुर सीजन 3 कहीं 2022 में रिलीज होगी।

Web SeriesMirzapur Season 3
PlatformAmazon Prime Video
Release DateEnd of 2022 (TBD)
Mirzapur Season 1 Release Date16th November 2018
Mirzapur Season 2 Release Date23rd October 2022
LanguageHindi
CastPankaj Tripathi, Ali Fazal, Shweta Tripathi Sharma, Rasika Dugal, Vijay Verma, Harshita Gaur, Anjum Sharma, Priyanshu Painyuli, Sheeba Chadha and Rajesh Tailang.

मिर्ज़ापुर सीजन 3 कास्ट (Mirzapur Season-3 Cast)

संभव है कि मिर्जापुर 3 की कास्ट में कोई बदलाव न किया जाए। अली फजल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा, ईशा तलवार, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और श्रिया पिलगांवकर फोकस में होंगे।

गुड्डू पंडित और कालीन भैया की जंग आगे भी दिखने वाली है। हालांकि, मुन्ना भैया को लेकर सस्पेंस बरकरार है क्योंकि मुन्ना भैया के सीने में गुड्डू पंडित ने गोली मारी थी। सीजन २ यहीं ख़तम हो जाता है और ये पता नहीं चल पाता है कि मुन्ना भैया जिन्दा हैं या नहीं।

बीना त्रिपाठी भी इसी किरदार में नजर आएंगी और कालीन भैया की कुर्सी हथियाने के लिए कुछ नए हथकंडे अपनायेंगी। मिर्जापुर के चाहने वाले मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट को लेकर काफी उत्सुक हैं।

इसे भी पढ़ें:

Mirzapur Season 1 and 2 Trailer Hindi

Mirzapur Season 1 –

Mirzapur Season 2 –

onedoze

onedoze

Latest Technology News & Info, Tech Tutorials And Reviews...

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a Reply

      onedoze.com
      Logo