Sex Education Season 3 Release Date: जल्द ही नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्स एजुकेशन का सीजन 3 आने वाला है। इस शो की खास बात ये है कि इसे सेक्स जैंसे टॉपिक पर बनाया गया है। जिसके बारे में भारत में खुलेआम बात भी नहीं की जाती है। हालांकि यह एक अमेरिकन शो है जो नेटफ्लिक इंडिया के कस्टमरों के लिए भी हिंदी में उपलब्ध है।
सेक्स एजुकेशन के पिछले 2 सीजन काफी हिट रहे थे। इसमें दिखाया गया था कि कैंसे टीनएज (Teenage) में बच्चे गलतियां करते हैं, वो कैंसे सेक्स से जुडी समस्यांओं पर बात नहीं करते हैं। कैंसे एक ही स्कूल में पड़ने वाला बच्चा अपने साथ के बच्चों को सेक्स से जुडी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
सेक्स एजुकेशन सीजन 3 रिलीज़ की तारीक: 17 सितंबर, 2021
सेक्स एजुकेशन सीज़न 3, 17 सितंबर, 2021 को रिलीज़ होगा। सीजन ३, सीजन 2 के लगभग 2 साल बाद आ रहा है।
growth is a group project 🌱 sex education returns september 17 pic.twitter.com/H34IghBbiX
— no context sex education (@sexeducation) August 23, 2021
सेक्स एजुकेशन सीजन 3 का ट्रेलर (Sex Education 3 Trailer)
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने सेक्स एजुकेशन सीजन ३ (Sex Education 3) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। इसमें दिख रहा है कि पिछले दो सीजनों के इतर सेक्स एजुकेशन सीजन ३ में सेक्स के बारे में खुलकर बात होने वाली है। जिस स्कूल में ये सारी कहानी चलती है उस स्कूल को अब सेक्स स्कूल (The Sex School) के नाम से भी जाने लगा है।
स्कूल में एक नयी हैड टीचर ((Hope – Jemima Kirke) आ जाती है। जोकि सबकुछ कण्ट्रोल करना चाहती है। नयी हेड टीचर सेक्स को लेके रूढ़ीवादी विचारों से है और वह कहती है कि वो सबकुछ ठीक कर देगी। स्कूल में सेक्स को लेके जो बातें होती हैं उसे बंद कर देगी।
हेड टीचर ये भी हिंट देती है कि कुछ स्टूडेंट सेक्स के नाम पर स्कूल का नाम खराब कर रहे हें, जाहिर सी बात है उनका इसारा ओटिस (Otis – Asa Butterfield) और मीव (Maeve – Emma Mackey) की तरफ था जोकि स्कूल में अन्य साथियों की सेक्स को लेकर काउंसिलिंग करते हैं। ओटिस (Otis) की माँ ((Jean – Gillian Anderson) एक सेक्स कॉउंसलर है जिनके काम से ओटिस ने सेक्स के बारे में सीखा और मीव (Maeve – Emma Mackey) को रुपयों की जरूरत होती है तो वो ओटिस तक क्लाइंट लाती है। सेक्स एजुकेशन सीजन ३ में आपको कुछ नए चेहरे भी दिखेंगे।