
रथ सप्तमी कब है 2022 में | रथ सप्तमी शुभ मुहूर्त और पूजा विधि | When is Ratha Saptami 2022? Subh Muhurat and Puja
Ratha Saptami 2022: माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को अचला सप्तमी (Achala Saptami) या रथ सप्तमी (Ratha Spatami) कहते हैं। इस दिन भगवान भास्कर यानी सूर्यदेव की साधना-आराधना का अक्षय फल मिलता है। सच्चे मन से की गई साधना से प्रसन्न होकर भगवान सूर्य अपने भक्तों को सुख-समृद्धि एवं अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
रथ सप्तमी को ‘माघ सप्तमी‘ (Magha Saptami), ‘माघ जयंती‘ (Magha Jayanti) और ‘सूर्य जयंती‘ (Surya Jayanti) के नाम से भी जाना जाता हैं।
इसे भी पढ़ें:
इस दिन भक्ति भाव से किए गए पूजन से प्रसन्न होकर सूर्यदेव अपने भक्तों को आरोग्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं, इसीलिए इसे आरोग्य सप्तमी (Arogya Saptami) भी कहते हैं।
मान्यता है कि अगर इस दिन स्नान कर नए कपड़े पहन पूरी साधना के साथ सूर्य देव की पूजा की जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है। सूर्य देव प्रसन्न होकर अपने भक्तों को उनकी इच्छा पूरी होने का वरदान देते हैं।
रथ सप्तमी कब है ?(When is Ratha Saptami 2022)
इस साल 2022 में रथ सप्तमी 7 फरवरी, सोमवार को पड़ेगी।
- रथ सप्तमी 2022 (Rath Saptami 2022): 7 फरवरी, सोमवार
- रथ सप्तमी 2023 (Rath Saptami 2023): 28 जनवरी, शनिवार
- रथ सप्तमी 2024 (Rath Saptami 2024): 16 फरवरी, शुक्रवार
- रथ सप्तमी 2025 (Rath Saptami 2025): 4 फरवरी, मंगलवार
रथ सप्तमी शुभ मुहूर्त 2022 (Rath Saptami Shubh Muhurat 2022)
रथ सप्तमी का शुभ मुहूर्त 7 फरवरी, सोमवार को सुबह के 5 बजकर 22 मिनट से शुरू हो कर सुबह के 7 बजकर 6 मिनट तक है। जो कि 1 घंटा 44 मिनट तक है।
रथ सप्तमी पूजा विधि (Rath Saptami Puja Vidhi)
अचला सप्तमी के दिन स्नान करके सूर्य का दर्शन एवं उन्हें ‘ॐ घृणि सूर्याय नम:‘ कहते हुए जल अर्पित करें। सूर्य की किरणों को लाल रोली, लाल फूल मिलाकर जल दें।
सूर्य को जल देने के पश्चात् लाल आसन में बैठकर पूर्व दिशा में मुख करके इस मंत्र का 108 बार जाप करें ।
”एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।”
ऐसा करने से सूर्य देवता की कृपा मिलेगी और आपको सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आपको किए गए कार्य का फल शीघ्र मिलने लगेगा और आपके अपयश दूर हो जाएंगे साथ ही आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आप सफलता के मार्ग पर बढ़ने लगेंगे।