विश्वकर्मा पूजा कब है 2024 में, भगवान विश्वकर्मा की चालीसा और मंत्र | Vishwakarma Puja 2024

Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे बड़ा वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है क्योकि भगवान विश्वकर्मा (Lord Vishwakarma) ने ही इन्द्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्ग लोक, लंका आदि का निर्माण किया था। विश्वकर्मा वास्तुदेव के पुत्र थे। यह माना जाता है कि विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापारियों को बहुत ही लाभ होता है। इस दिन हथियारों, औज़ारों ,वाहनों और घर के सामानो की पूजा की जाती है।

विश्वकर्मा को भगवान माना जाता है क्यूकि विश्वकर्मा ने ही ब्रह्मा जी की सृष्टि के निर्माण करने में मदद की थी। विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) कुछ राज्यों में बहुत मनाई जाती है जैसे -असम, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, ओड़िशा, बिहार, झारखंड।

विश्वकर्मा पूजा कब है 2024 में (Vishwakarma Puja kab hai 2024 mein)

विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है। विश्वकर्मा पूजा बंगाली भाद्र माह  (Bangali Bhadra Month) के अंतिम दिन मनाई जाती है। इसे ‘भद्रा संक्रांति’ (Bhadra Sankranti) या ‘कन्या संक्रांति’ (Kanya Sankranti) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। विश्वकर्मा जयंती पर सृष्टि के सबसे बड़े वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जाती है।

विश्वकर्मा पूजा का दिन16 सितम्बर 2024,सोमवार
विश्वकर्मा पूजा का समयसुबह के सात बजकर छत्तीस मिनट पर (07:36 AM)

विश्वकर्मा की पूजा विधि (Vishwakarma Puja Vidhi)

भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यापारियों के घर और कारोबार में सुख और समृद्धि होती है। विश्वकर्मा जयंती के दिन इंजीनियर, शिल्पकार, बुनकर आदि को पूरे विधि-विधान से विश्वकर्मा जी की पूजा करनी चाहिए। सुबह जल्दी उठकर स्नान करके औजारों, मशीन आदि की सफाई करनी चाहिएऔर फिर भगवान की प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए और पुष्प, फल, प्रसाद अर्पित करें। साथ ही मंत्र “ऊं विश्वकर्मणे नमः” का उच्चारण करें और श्री विश्वकर्मा चालीसा पड़ें। जिससे भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में वृद्धि होती है।

विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Pooja)

विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Pooja)

विश्वकर्मा पूजा का महत्व (Importance of Vishwakarma Puja)

व्यापार में विश्वकर्मा पूजा का बहुत महत्त्व है। नया उद्यम शुरू करने के लिए भी विश्वकर्मा जयंती को शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि विश्वकर्मा जयंती पर नया व्यवसाय शुरू करने पर सफलता प्राप्त होगी, खासकर अगर यह एक यांत्रिक फर्म है। करियर में सफलता पाने के लिए, घर या ऑफिस खरीदने के लिए, चल संपत्ति से संबंधित मनोकामना पूर्ण करने के लिए भी विश्वकर्मा पूजा महत्वपूर्ण मानी जाती है। विश्वकर्मा भगवान के महान वास्तुकार होने के नाते जो लोग मशीनों और निर्माण के कार्यों में होते हैं उनके लिये विश्वकर्मा की पूजा का बहुत महत्व है। विश्वकर्मा की पूजा से उन लोगों को अपने काम में समृद्धि मिलती है।

श्री विश्वकर्मा चालीसा (Shri Vishwakarma Chalisa)

॥ दोहा ॥

श्री विश्वकर्म प्रभु वन्दऊं, चरणकमल धरिध्यान ।
श्री, शुभ, बल अरु शिल्पगुण, दीजै दया निधान ॥

॥ चौपाई ॥

जय श्री विश्वकर्म भगवाना ।
जय विश्वेश्वर कृपा निधाना ॥

शिल्पाचार्य परम उपकारी ।
भुवना-पुत्र नाम छविकारी ॥

अष्टमबसु प्रभास-सुत नागर।
शिल्पज्ञान जग कियउ उजागर ॥

अद्‍भुत सकल सृष्टि के कर्ता ।
सत्य ज्ञान श्रुति जग हित धर्ता ॥

अतुल तेज तुम्हतो जग माहीं ।
कोई विश्व मंह जानत नाही ॥

विश्व सृष्टि-कर्ता विश्वेशा ।
अद्‍भुत वरण विराज सुवेशा ॥

एकानन पंचानन राजे ।
द्विभुज चतुर्भुज दशभुज साजे ॥

चक्र सुदर्शन धारण कीन्हे ।
वारि कमण्डल वर कर लीन्हे ॥

शिल्पशास्त्र अरु शंख अनूपा ।
सोहत सूत्र माप अनुरूपा ॥

धनुष बाण अरु त्रिशूल सोहे ।
नौवें हाथ कमल मन मोहे ॥

दसवां हस्त बरद जग हेतु ।
अति भव सिंधु मांहि वर सेतु ॥

सूरज तेज हरण तुम कियऊ ।
अस्त्र शस्त्र जिससे निरमयऊ ॥

चक्र शक्ति अरू त्रिशूल एका ।
दण्ड पालकी शस्त्र अनेका ॥

विष्णुहिं चक्र शूल शंकरहीं ।
अजहिं शक्ति दण्ड यमराजहीं ॥

इंद्रहिं वज्र व वरूणहिं पाशा ।
तुम सबकी पूरण की आशा ॥

भांति-भांति के अस्त्र रचाए ।
सतपथ को प्रभु सदा बचाए ॥

अमृत घट के तुम निर्माता ।
साधु संत भक्तन सुर त्राता ॥

लौह काष्ट ताम्र पाषाणा ।
स्वर्ण शिल्प के परम सजाना ॥

विद्युत अग्नि पवन भू वारी ।
इनसे अद्भुत काज सवारी ॥

खान-पान हित भाजन नाना ।
भवन विभिषत विविध विधाना ॥

विविध व्सत हित यत्रं अपारा ।
विरचेहु तुम समस्त संसारा ॥

द्रव्य सुगंधित सुमन अनेका ।
विविध महा औषधि सविवेका ॥

शंभु विरंचि विष्णु सुरपाला ।
वरुण कुबेर अग्नि यमकाला ॥

तुम्हरे ढिग सब मिलकर गयऊ ।
करि प्रमाण पुनि अस्तुति ठयऊ ॥

भे आतुर प्रभु लखि सुर-शोका ।
कियउ काज सब भये अशोका ॥

अद्भुत रचे यान मनहारी ।
जल-थल-गगन मांहि-समचारी ॥

शिव अरु विश्वकर्म प्रभु मांही ।
विज्ञान कह अंतर नाही ॥

बरनै कौन स्वरूप तुम्हारा ।
सकल सृष्टि है तव विस्तारा ॥

रचेत विश्व हित त्रिविध शरीरा ।
तुम बिन हरै कौन भव हारी ॥

मंगल-मूल भगत भय हारी ।
शोक रहित त्रैलोक विहारी ॥

चारो युग परताप तुम्हारा ।
अहै प्रसिद्ध विश्व उजियारा ॥

ऋद्धि सिद्धि के तुम वर दाता ।
वर विज्ञान वेद के ज्ञाता ॥

मनु मय त्वष्टा शिल्पी तक्षा ।
सबकी नित करतें हैं रक्षा ॥

पंच पुत्र नित जग हित धर्मा ।
हवै निष्काम करै निज कर्मा ॥

प्रभु तुम सम कृपाल नहिं कोई ।
विपदा हरै जगत मंह जोई ॥

जै जै जै भौवन विश्वकर्मा ।
करहु कृपा गुरुदेव सुधर्मा ॥

इक सौ आठ जाप कर जोई ।
छीजै विपत्ति महासुख होई ॥

पढाहि जो विश्वकर्म-चालीसा ।
होय सिद्ध साक्षी गौरीशा ॥

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे ।
हो प्रसन्न हम बालक तेरे ॥

मैं हूं सदा उमापति चेरा ।
सदा करो प्रभु मन मंह डेरा ॥

॥ दोहा ॥

करहु कृपा शंकर सरिस, विश्वकर्मा शिवरूप ।
श्री शुभदा रचना सहित,ह्रदय बसहु सूर भूप ॥

इससे भी पढ़ेअहोई अष्टमी कब है

Manisha
Manisha

मुझे भारतीय त्योहारों और भारत की संस्कृति के बारे में लिखना पसंद है। में आप लोगों से भारत की संस्कृति के बारे में ज्यादा से ज्यादा शेयर करना चाहती हूँ। इसलिए मैंने ये ब्लॉग शुरू की है। पेशे से में एक अकाउंटेंट हूँ।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      onedoze.com
      Logo