हरियाली तीज कब है 2024 में, हरियाली तीज मानाने का शुभ मुहूर्त कब है| Hariyali Teej 2024

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। जो कि नाग पंचमी (Nag Panchami) के 2 दिन पहले आती है। हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं का त्यौहार है। इस दिन सुहागिन महिलायें व्रत रखकर अपनी पति की लम्बी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं। अविवाहित महिलायें भी अपनी इच्छानुसार वर प्राप्ति के लिये हरियाली तीज का व्रत रखती हैं और माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं।

हरियाली तीज को छोटी तीज (Cchoti Teej) या श्रावण तीज (Shravan Teej) के नाम से भी जाना जाता है। और हरियाली तीज (Hariyali Teej) के पंद्रह दिन बाद आने वाली कजरी तीज (Kajari Teej) को बड़ी तीज के नाम से जाना जाता है।

Hariyali Teej Kab Hai

हरियाली तीज कब है 2024 में (Hariyali Teej Kab Hai 2024 Mein)

हरियाली तीज हर साल मानसून (जुलाई या अगस्त) के समय मनायी जाती है। इस साल हरियाली तीज 07 अगस्त 2024,बुधवार को मनायी जायेगी।

  • हरियाली तीज 2024 (Hariyali Teej 2024) – 07 अगस्त 2024, बुधवार
  • हरियाली तीज 2025 (Hariyali Teej 2025) – 27 जुलाई 2025, रविवार 

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त – तृतीया तिथि (Hariyali Teej 2024 – Tritiya Tithi)

जैंसा कि हमने आपको बताया कि हरियाली तीज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनायी जाती है। इस साल की श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का शुरू होने का समय निम्न प्रकार से है। (Source)

  • तृतीया तिथि शुरू होगी: हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त 6 अगस्त 2024 शाम को 07 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी
  • तृतीया तिथि खत्म होगी: हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 को 10 बजकर 5 मिनट में समाप्त होगी |

हरियाली तीज 2024: पूजा और व्रत (Hariyali Teej 2024: Puja and Vrat Vidhi)

हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन भगवान शिव (Lord Shiv) और माता पार्वती (Goddes Parvati) की पूजा की जाती है। पौराणिक कहानियों के अनुसार इस दिन (हरियाली तीज) भगवान शिव और माता पार्वती का दुबारा मिलन हुआ था।

हरियाली तीज एक कठोर व्रत होता है। महिलायें बिना अन्न खाये और पानी पिये इस व्रत को करती हैं। इस दिन महिलायें सुखी वैवाहिक जीवन के लिए देवी पार्वती की पूजा करती हैं और साथ में भगवान शिव और गणेश की भी पूजा करती हैं।

हरियाली तीज के दौरान विवाहित महिलायें अपने माता-पिता के घर जाती हैं, हरे रंग की साड़ी पहनती हैं, हरे रंग की चूड़ी और श्रृंगार करती हैं। इस दिन कई स्थानों पर महिलायें तीज के गाने गाते समय झूला झूलती हैं।

Manisha
Manisha

मुझे भारतीय त्योहारों और भारत की संस्कृति के बारे में लिखना पसंद है। में आप लोगों से भारत की संस्कृति के बारे में ज्यादा से ज्यादा शेयर करना चाहती हूँ। इसलिए मैंने ये ब्लॉग शुरू की है। पेशे से में एक अकाउंटेंट हूँ।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a Reply

      onedoze.com
      Logo